IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया है. हालांकि, फाइनल से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मैच के दौरान दुबई में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है. आईसीसी ने फाइनल के लिए रिजर्व-डे (10 मार्च) रखा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दिन भी बारिश होने की संभावना है. अगर दोनों दिन मौसम खराब रहता है और मैच पूरा नहीं हो पाता, तो भारत और न्यूजीलैंड को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी.
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
— ICC (@ICC) March 5, 2025
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Final: रोहित शर्मा को इस ‘इंडियन’ से सबसे बड़ा खतरा, तोड़ सकता है खिताब जीतने का सपना
ये भी पढ़ें- GG-W vs DC-W: प्लेऑफ की दहलीज पर गुजरात जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, मैच से पहले जानें सबकुछ