IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें एक बार फिर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने को तैयार है. पिछली बार ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमें आमने सामने आईं थी, जो भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था.
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है, जबकी न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है, जो कि भारत के खिलाफ था. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में है और इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली भिड़ंत इसे और भी रोमांचक बनाएगी. आइए एक नजर डालते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में होने वाले ऐसे 5 प्लेयर्स बैटल पर.
1. विराट कोहली बनाम मैट हेनरी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके बल्ले से रन निकला भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. हालांकि, लीग चरण में मैट हेनरी ने कोहली को महज 11 रन पर आउट कर दिया था और अब फाइनल में एक बार फिर इस स्टार बल्लेबाज को पवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे. उस मुकाबले में हेनरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो हेनरी ने वनडे में कोहली को छह मुकाबलों में दो बार आउट किया है. इस दौरान कोहली ने 67 गेंदों पर 57 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में अब तक हेनरी 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं, जबकि कोहली ने 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं.
2. श्रेयस अय्यर बनाम मिचेल सैंटनर
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और भारत के श्रेयस अय्यर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. सैंटनर ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
हालांकि, वनडे क्रिकेट में उन्होंने अब तक अय्यर को आउट नहीं किया है, लेकिन उनके खिलाफ 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 93 गेंदों पर 78 रन दिए हैं. वहीं, अय्यर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं. वनडे में इस प्रकार के गेंदबाजों के खिलाफ उनका औसत 97.50 का है.
3. केन विलियमसन बनाम वरुण चक्रवर्ती
फाइनल में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. चक्रवर्ती इस टूर्नामेंट में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे.
हालांकि, विलियमसन ने भारत के खिलाफ लीग मैच में 81 रन की प्रभावशाली पारी खेली थी और चक्रवर्ती की गेंदबाजी का अच्छे से सामना किया था. इसके अलावा, वनडे में विलियमसन का लेग स्पिनरों के खिलाफ औसत 42.86 का रहा है, जो दर्शाता है कि वह इस चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं.
4. रचिन रवींद्र बनाम मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र और भारत के अनुवभी तेज गेंदबाज दोनों ही बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और अपने प्रदर्शन से मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं. रचिन इस टूर्नामेंट में दो शतकों के साथ 226 रन बना चुके हैं और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं शमी टूर्नामेंट में 4 मैचों में 8 विकेट के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शमी का औसत 101 पारियों में 27.98 है और उन्होंने 62 शिकार किए हैं. शमी ने अब तक तीन वनडे मुकाबलों में रवींद्र को दो बार पवेलियन भेजा है. ऐसे में यह भिड़ंत बेहद दिलचस्प होने वाला है.
5. रोहित शर्मा बनाम काइल जैमीसन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में भारत को तेज शुरुआत देने के लिए पहले 10 ओवरों में नई गेंद पर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. हालांकि, यह आक्रामकता कभी-कभी जोखिम भी पैदा कर सकती है, खासकर जब सामने काइल जैमीसन जैसे गेंदबाज हों, जो हाल ही में चोट से उबरकर कीवी टीम में वापस आए हैं.
ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी जैमीसन ने रोहित शर्मा को आउट किया था. इसलिए फाइनल में रोहित को संभलकर खेलना होगा. अगर जैमीसन एक बार फिर रोहित को जल्दी आउट करने में सफल होते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- विलियमसन, रचिन या फिलिप नहीं इस कीवि खिलाड़ी से टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा, 2019 में भी तोड़ा था सपना!