IND vs NZ Champions Trophy 2025 Predicted Playing XI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह खिताबी मुकाबला रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं और खिताबी मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाला है.
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कीवी टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी फाइनल मुकाबले से बाहर हो सकता है, जो कप्तान मिचेल सैंटनर के लिए बड़ी चिंता बनी हुई है. तो आइए जानते हैं भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकता है.
फाइनल से बाहर हो सकता है ये मैच विनर
न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी का भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ है. हेनरी कंधे की चोट के कारण फाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. 33 वर्षीय मैट हेनरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चोटिल हो गए थे.
टूर्नामेंट में हेनरी ने अब तक सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 5 विकेट शामिल है. मैट हेनरी का भारत के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 11 मुकाबलों में 21 विकेट झटके हैं. उनकी इकॉनमी 4.48 और गेंदबाजी औसत 21 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 28 से भी कम है, जो उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है. हालांकि, कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि वह रविवार को फाइनल तक ठीक हो जाएंगे.
Matt Henry, the leading wicket-taker in the ongoing edition of the #ChampionsTrophy, could be unavailable for the final owing to the shoulder injury he picked up during the semi-final https://t.co/mQ6LAmaJHm pic.twitter.com/CVvmMO7D8L
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2025
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
अगर मैट हेनरी बाहर होते हैं, तो उनकी जगह न्यूजीलैंड की टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब डफी को मौका मिल सकता है. डफी ने अब तक इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने सात ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया था.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी/जैकब डफी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: किस गेंदबाज ने उड़ा रखी है कीवी बल्लेबाजों की नींद? फाइनल से पहले कोच का बड़ा खुलासा