IND vs NZ CT Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला आज (9 मार्च) को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सभी 4 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. वहीं कीवी टीम को एकमात्र हार भारत के हाथों मिली है. आईसीसी (ICC) के इस इवेंट में दोनों टीमें दूसरी बार फाइनल में आमने-सामने आए हैं. इससे पहले साल 2000 में दोनों टीमों की खिताबी मुकाबले में भिड़ंत हुई थी, उस समय कीवी टीम ने भारत को हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी.
टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में साल 2000 की हार का बदला लेने का बढ़िया मौका है. उस समय नैरोबी में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें सौरव गांगुली (119 रन) और सचिन तेंदुलकर (69 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, भारत को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. पहली बार ऐसा हुआ था, जब न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सपना तोड़ा था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का अब तक का सफर
- 20 फरवरी, 2025: भारत बनाम बांग्लादेश- भारत ने 6 विकेट से हराया
- 23 फरवरी, 2025: भारत बनाम पाकिस्तान- टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराया
- 02 मार्च, 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड- भारत ने 44 रनों से हराया
- 04 मार्च, 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत ने 4 विकेट से हराया
- 09 मार्च, 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड-
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड- विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, जानिए पूरी डिटेल