IND vs NZ: भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन महामुकाबले से पहले मैच की चर्चा नहीं हो रही है. मौजूदा समय में कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. फाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा में अब भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की भी एंट्री हो गई है. फाइनल से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने इस मामले को लेकर ड्रेसिंग रूम के राज का पर्दाफाश कर दिया है.
Shubman Gill on Rohit Sharma's retirement speculation .
Gill cooked all the haters of Rohit Sharma 🔥
pic.twitter.com/owKG87FAxV---Advertisement---— Rohan💫 (@rohann__45) March 8, 2025
रोहित शर्मा के संन्यास पर बोले शुभमन गिल
टी20 विश्व कप 2024 में जीत दर्ज करते ही कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली ने टी20आई फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब कुछ ऐसा ही डर फैंस में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले देखने को मिल रहा है. महामुकाबले से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने इस बारे में बोला है.
गिल ने हिटमैन के संन्यास पर कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में या मेरे साथ इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. रोहित भाई भी हम सभी की तरह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बारे में सोच रहे होंगे. इसलिए अभी ऐसा कुछ नहीं है.’ इसके साथ ही पिच के बारे में बोलते हुए गिल ने कहा, ‘पिच का व्यवहार अलग नहीं होने वाला है. गर्मी के बावजूद, यह टूर्नामेंट में अब तक की तरह ही खेलेगी.’
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया में नजर आ रही है 3 बड़ी कमियां, फाइनल जीतने के लिए करना होगा इन पर काम
टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप पर बोले टीम इंडिया के उपकप्तान
फाइनल से पहले टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप पर बोलते हुए उपकप्तान गिल बोले, ‘यह सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप है जिसका मैं हिस्सा रहा हूँ. विराट भाई और रोहित भाई ऑल टाइम ग्रेट हैं. रोहित भाई सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, विराट भाई ऑल टाइम ग्रेट हैं. हमारी बल्लेबाजी में बहुत गहराई है. इसके अलावा केएल, हार्दिक, श्रेयस भी मौजूद हैं.’
विश्व कप 2023 को भी याद करते हुए शुभमन गिल ने कहा, ‘अपने दूसरे आईसीसी फाइनल के लिए बहुत उत्साहित हूं… वो करने की कोशिश करूंगा जो हम पिछली बार (विश्व कप 2023) नहीं कर सके.’
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ये गजब का संयोग टीम इंडिया को बनाएगा चैंपियन? रोहित शर्मा इस कारण उठाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी!