IND vs NZ: अगर श्रेयस अय्यर पहले मैच से हुए बाहर, तो ऋतुराज की होगी टीम में एंट्री? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
India vs New Zealand: श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है. हालांकि, बीसीसीआई ने साफ कहा है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद ही वह खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो गई है, लेकिन उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.
अय्यर भले ही चोट से उबर चुके हों, लेकिन उनके फिटनेस पर अब भी सवाल बना हुआ है. वहीं, अब एक रिपोर्ट सामने आई है कि अगर अय्यर नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में एंट्री हो सकती है.
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सवाल
श्रेयस अय्यर को भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया हो, लेकिन उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. BCCI ने साफ कहा है कि श्रेयस की उपलब्धता सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं और अगर किसी वजह से वह पहले मैच में नहीं खेल पाते, तो आखिरी दो में से एक या दोनों वनडे मैच जरूर खेलेंगे.
अब सवाल यह है कि अगर अय्यर पहले मैच में नहीं खेलेंगे, तो उनकी जगह कौन खेलेगा? रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस के पहले मैच में खेलने की संभावना लगभग 99% है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का 1% शक तब खत्म होगा, जब विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें खेलता देखा जाएगा.
ऋतुराज गायवाड़ की हो सकती है एंट्री
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने बताया कि अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम के लिए जुड़ेंगे. उनका 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में खेलना लगभग तय है. अगर किसी वजह से पहले वनडे में नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है. हालांकि, इसकी संभावना बहुत कम है. बता दें कि, अय्यर को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पसली में गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण वह टीम से बाहर चल रहे थे.
इस चोट के कारण अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. तब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला था. गायकवाड़ को दो साल बाद वनडे टीम में वापसी का मौका मिला था और उन्होंने दूसरे मैच में शतक भी जड़ा था. इसके बाद गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.