IND vs NZ: शान से सेमीफाइनल में भारत की हुई एंट्री, न्यूजीलैंड को 44 रनों से रौंदा
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया में 44 रनों से जीत हासिल की और वरुण चक्रवर्ती भारत की तरफ से हीरो रहे.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने शानदार तरीके से सेमीफाइनल में एंट्री ली है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ग्रुप ए में टॉप पर खत्म किया है. इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत टॉस हारने के साथ हुई. इसके बाद श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 249 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारत के स्पिन जाल में फंस गई और महज 205 रन ही बना पाई. भारत की तरफ से इस मैच में वरुण चक्रवर्ती जीत के हीरो रहे. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए.
INDIA – ONLY TEAM TO WIN ALL THE 3 GROUP STAGE MATCHES IN CHAMPIONS TROPHY 2025. 🇮🇳 pic.twitter.com/JQ8lOmLzgX
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2025
स्पिन के जाल में फंसे कीवी बल्लेबाज
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम टीम इंडिया के स्पिन जाल में फंस गई. हार्दिक पांड्या के एक विकेट को छोड़ दें तो इस मैच में भारत की तरफ से सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए. चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 5 विकेट झटके. उनके अलावा कुलदीप यादव ने 2, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया. न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवरों में केवल 205 रन बनाकर ही ढेर हो गई.
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया
टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया. इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भारत की पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया. अक्षर पटेल ने इस मैच में 42 रनों की पारी खेली. इसके बाद आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या की 45 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया का स्कोर 249 रन तक पहुंचा.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अब तक कोई मुकाबला नहीं हारा है. इसी के साथ इस सीजन में भारत सारे मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया का सामना दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. टीम इंडिया को खिताब जीतने के लिए अब केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल करनी है.
ये भी पढ़िए- IND vs NZ: भारत के बल्लेबाजों को शर्मसार कर मैट हेनरी ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज