IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आज (9 मार्च) भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.
फाइनल में टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगने के लिए फैंस भोलेनाथ के दरबार में जुट गए हैं. वाराणसी में शिव अभिषेक किया जा रहा है, तो कानपुर में फैंस ने हवन-यज्ञ कर भारत की जीत की प्रार्थना की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत की जीत के लिए हवन-यज्ञ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले भारतीय फैंस ने देश के कई अलग-अलग जगहों पर हवन-यज्ञ करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में फैंस को भगवान शिव का अभिषेक करते देखा जा सकता है. फैंस पूजा और आरती करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारियों की उम्मीद कर रहे हैं. भारत की जीत के लिए भारतीय फैंस ने महाकाल के दरबार में भी हाजरी लगाई है.
#WATCH | Varanasi, UP: Cricket fans perform 'aarti' at Sarang Nath Mahadev temple, as they pray for India's victory in today's Champions Trophy final clash against New Zealand.#ICCChampionsTrophy #INDvsNZ pic.twitter.com/4VVUpdHsa1
---Advertisement---— ANI (@ANI) March 9, 2025
#WATCH | #ICCChampionsTrophy2025 | Kanpur, UP: Indian cricket team supporters perform 'havan' at the Radha Madhav Temple to pray for the team's victory in today's final clash against New Zealand. pic.twitter.com/MbYeeiyORo
— ANI (@ANI) March 9, 2025
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: Cricket fans perform 'aarti' as they pray for India's victory in tomorrow's Champions Trophy clash against New Zealand. pic.twitter.com/mN82butoPV
— ANI (@ANI) March 8, 2025
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Prayagraj, UP | Transgender community performs 'havan' for team India's victory, ahead of the #INDvsNZ final clash pic.twitter.com/a5ysA8R0xZ
— ANI (@ANI) March 9, 2025
तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया
दुबई में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने पर होगी, लेकिन राह आसान नहीं है क्योंकि सामने न्यूजीलैंड की मजबूत टीम है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जहां कीवी टीम ने भारत को हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
इसके बाद, 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. हालांकि, ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी थी. ऐसे में भारतीय टीम इन हार का बदला चुकता करते हुए ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें- भारत के लिए विलियमसन बन सकते हैं फाइनल के विलेन, स्पिन और दुबई का रिकॉर्ड दे रहा गवाही!