IND vs NZ: मोहम्मद शमी को जल्द मिल सकता है तूफानी प्रदर्शन का इनाम, वनडे टीम इंडिया में वापसी हुई तय?
IND vs NZ: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लंबे इंतजार के बाद वनडे टीम में वापसी हो सकती है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए सिलेक्टर्स के रडार पर बने हुए हैं. शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार दम दिखा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर
IND vs NZ: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जल्द ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उनको स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. शमी बीते काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं और इस दौरान उन्होंने डॉमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. आखिरी बार शमी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे.सामने आई रिपोर्ट में ये खुलासा भी हुआ है कि वो साल 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए भी दावेदार हैं.
How long will the selectors continue to ignore Mohammed Shami? He's consistently performing well, and he's sure to get a place in the squad for the New Zealand series. #VijayHazareTrophy
Today First Spell Against J&K :
Over – 6
Maiden – 2
Runs – 14
Wicket – 2 pic.twitter.com/hTrlLQHcDs---Advertisement---— AtifOnCricket 🏏 (@cricatif) December 31, 2025
वनडे टीम में मिलेगा शमी को मौका!
भारतीय टीम को शुभमन गिल की कप्तानी में 11 जनवरी से वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरना है. 3 मैचों की इस सीरीज के लिए फिलहाल स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी इस सीरीज के लिए सिलेक्टर्स के रडार पर बने हुए हैं. बीसीसीआई के एक सोर्स ने पब्लिकेशन से बात करते हुए कहा,
“मोहम्मद शमी के बारे में लगातार बातचीत होती रहती है. उनकी फिटनेस ही एक चिंता का कारण है. उनकी जैसी प्रतिभा वाला गेंदबाज विकेट निकाल ही लेता है. ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि वो सिलेक्शन के रडार में नहीं हैं. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अच्छे नजर आ रहे हैं. इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं होगी अगर उन्हें सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिल जाती है. यहां तक कि साल 2027 में होने वाले विश्व कप में भी संभावना है.”
घरेलू क्रिकेट में कमाल का फॉर्म जारी
टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस के साथ-साथ फॉर्म को भी साबित किया है. रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ में उन्होंने 20 विकेट झटके थे. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 7 ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में 17 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद अब विजय हजारे में भी दम दिखा रहे हैं. बंगाल के लिए खेले 3 मैचों शमी 6 विकेट निकाल चुके हैं तो वहीं जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 2 विकेट चटका दिए हैं.