IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (2 मार्च) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, लेकिन ये मैच विनिंग मोमेंटम बनाए रखने के लिए अहम होगा.
ग्रुप में टॉप पर पहुंचने के लिए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाला है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल को याद किया, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 7 विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचाया था.
शमी ने बताया क्यों खास था वो स्पेल?
अब चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी ने अपने उस मैजिक स्पेल को याद किया है. आईसीसी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शमी ने उस मुकाबले को याद करते हुए कहा,
“पहली बार ऐसा फील हो रहा था कि ये आउट होना ही है. मैंने करियर में कभी ऐसा नहीं सोचा था. विलियमसन और मिचेल की पार्टनरशिप में मैंने एक कैच छोड़ दिया था, जिससे मैं काफी ज्यादा दबाव में था. जब गेंदबाजी करने गया, तो बस यही सोचा कि या तो ये मुझे चौके-छक्के मार दें या मैं विकेट निकाल लूं. किसी भी हाल में विकेट लेना जरूरी था, वरना मैच हाथ से निकल जाता. उस पार्टनरशिप का ब्रेक होना टर्निंग पॉइंट था. मैच खत्म होते-होते मेरे 7 विकेट हो गए. इसी वजह से वो मेरा एक यादगार स्पेल है.”
जब शमी ने अपनी गेंदबाजी से बदल दिया था पूरा खेल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें विराट कोहली (177) और श्रेयस अय्यर (105) का शानदार शतक शामिल था.
जवाब में न्यूजीलैंड ने भी जबरदस्त शुरुआत की थी. डैरिल मिचेल ने तूफानी सेंचुरी (134) लगाई और केन विलियमसन (69) ने भी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. लेकिन तभी मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने पूरा गेम पलट दिया. उन्होंने 7 विकेट झटके और भारत को 70 रनों से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ इंजमाम उल हक ने उगला जहर, सभी देशों से की IPL बॉयकॉट की मांग