IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (9 मार्च) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने से बस एक कदम दूर है. दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस खिताबी मुकाबले में कांटे की टक्कर होने वाली है.
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम की एक बड़ी कमजोरी का पर्दाफाश हो गया है. भारतीय नेट बॉलर शाश्वत तिवारी ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में एक ऐसी कमजोरी का खुलासा किया है, जिससे फाइनल में भारत को बड़ा फायदा हो सकता है.
न्यूजीलैंड की कमजोरी का हुआ खुलासा
शाश्वत तिवारी हाल ही में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को नेट में गेंदबाजी कर रहे थे. फाइनल से पहले उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि कीवी टीम खासतौर पर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ अपनी तकनीक सुधारने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इसमें उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, “आज मुझे नेट सेशन में गेंदबाजी करने का मौका मिला. न्यूजीलैंड की टीम रविंद्र जडेजा की गति से निपटने की तैयारी कर रही थी, इसलिए उन्होंने मुझसे 18 गज की दूरी से गेंदबाजी करने को कहा. हालांकि, जब उन्हें गेंद ज्यादा तेज लगी, तो उन्होंने 22 गज से गेंदबाजी करने के लिए कहा.”
उन्होंने आगे कहा, “वे बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे, लेकिन ऐसा लग रहा था कि वे पूरी तरह से सहज नहीं हैं. भारतीय टीम में जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे शानदार स्पिनर्स हैं, और मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड की टीम उनके सामने टिक पाएगी.”
भारत के पास मजबूत स्पिन अटैक
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भारत चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकता है. टीम के पास रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में मजबूत स्पिन अटैक मौजूद है. खासकर चक्रवर्ती बेहतरीन लय में हैं और उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था. KKR के इस मिस्ट्री स्पिनर ने 10 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट लिए थे.
ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को दी थी मात
ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था. 250 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 205 रन पर समेट दिया था. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए थे, जबकि कुलदीप ने दो विकेट चटकाए थे. श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे भारत ने 50 ओवर में 249/5 का स्कोर खड़ा किया था. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस ने किया हवन, भोलेनाथ से मांगा आशीर्वाद, देखें वीडियो