IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दुबई में हो रहे इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबका ध्यान खींचा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में उप-कप्तान शुभमन गिल को डांट लगाते हुए नजर आए. इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है.
गिल पर क्यों भड़के रोहित?
दरअसल, यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 15 ओवरों के बाद हुए ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हुई, जब कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ी को हडल बनाकर मैच में आगे की रणनीति बनाने के लिए इकट्ठा कर रहे थे. इस दौरान टीम के उपकप्तान शुभमन गिल वहां मौजूद नहीं थे, जिसपर रोहित शर्मा आग बबूला हो गए और गुस्से में इशारा करते हुए गिल को जल्दी से आने को कहा. वहीं, गिल जब बाकी खिलाड़ियों के पास पहुंचे तो रोहित उन्हें गुस्से में घूरते हुए भी नजर आए. अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Rohit Sharma really got frustrated at vice captain Shubman Gill.
— Rajiv (@Rajiv1841) March 9, 2025
Rohit gathered everyone for a team huddle & stood in middle of it but he couldn't find his Gill there & got really frustrated by it. Man who made this clown vice captain when Shreyas, Hardik are part of squad???? pic.twitter.com/D7OiSFv7FP
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: मैदान पर उतरते ही रोहित-विराट ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जिसका सपना देखता है हर क्रिकेटर