IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर गरजेंगे रोहित-विराट, आंकड़े बढ़ाएंगे कीवी टीम की टेंशन
Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन में नजर आएंगे. यहां जानिए कीवी टीम के खिलाफ कैसा है रोहित-विराट का रिकॉर्ड.
Rohit Sharma-Virat Kohli, IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसमें दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी शामिल किया गया है. इस सीरीज में सभी की नजरें एक बार फिर रोहित और विराट पर टिकी होंगी.
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर लौटे ये दोनों स्टार खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है रोहित-विराट का रिकॉर्ड?
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड वाकई शानदार है. उन्होंने अब तक 33 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 55.23 की औसत और 95.50 के स्ट्राइक रेट से 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 6 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. खास बात यह है कि कीवी टीम के खिलाफ वनडे में विराट सिर्फ 1 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
वहीं, रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 मैचों की 29 पारियों में 1073 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 38.32 और स्ट्राइक रेट 85.84 का रहा. हिटमैन ने इस दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. इन आंकड़ों को देखकर साफ है कि रोहित-विराट कीवी टीम के लिए हमेशा से बड़ा खतरा रहे हैं और उनका बल्ला खूब चलता है.
शानदार फॉर्म में हैं रोहित-विराट
रोहित और विराट इस समय जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. हाल ही में रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 152 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं, विराट कोहली ने भी आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन जड़कर अपनी फॉर्म का सबूत दिया. इससे पहले दोनों दिग्गजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था.
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबाल 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में होगा.
| तारीख | मुकाबला | स्थान |
|---|---|---|
| 11 जनवरी | भारत vs न्यूजीलैंड पहला वनडे | वडोदरा |
| 14 जनवरी | भारत vs न्यूजीलैंड दूसरा वनडे | राजकोट |
| 18 जनवरी | भारत vs न्यूजीलैंड तीसरा वनडे | इंदौर |