---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs NZ: शतक लगाने के बाद भी वनडे टीम से बाहर होंगे ऋतुराज गायकवाड़? इन 2 खिलाड़ियों ने फंसाया पेंच

IND vs NZ: टीम इंडिया साल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उतरने वाली है. इस सीरीज से टीम इंडिया के स्क्वाड में कई खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है, जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर बैठना पड़ सकता है. आइए देखते हैं कि कैसा हो सकता है टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड..

Team India probable squad for ODI series against NZ
Team India probable squad for ODI series against NZ

IND vs NZ: साल 2026 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करने वाली है. 11 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसके लिए स्क्वाड का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स में सामने आ रही जानकारी के अनुसार 3 या 4 जनवरी को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. इस बार भारत की वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ी वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं इसी के चलते ऋतुराज गायकवाड़ का पत्ता कट सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. 

गिल और अय्यर की होगी स्क्वाड में वापसी!

वनडे टीम इंडिया के कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल थे, जिसके चलते वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है. 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

---Advertisement---

गिल के अलावा इस सीरीज के लिए वनडे टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर भी वापसी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उनकी पसलियों में चोट लग गई थी और इसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. फिलहाल अय्यर बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे हैं. अगर वो फिट हो जाते हैं तो जरूर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.

---Advertisement---

गायकवाड़ के आंकड़े भी हैं बेहद शानदार

ऋतुराज गायकवाड़ बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी किसी फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनको मौका मिला था लेकिन अब एक बार फिर से वनडे टीम से उनका पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है. लिस्ट ए में उनके आंकड़े देखें तो वो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज से बेहतर नजर आते हैं. उन्होंने खेले 94 लिस्ट ए के मैचों में 57.14 की शानदार औसत से 4686 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 18 अर्धशतक भी निकले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट स्क्वाड का चयन किस आधार पर करता है. 

टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़िए- Ashes 2025-26: ‘ये दुनिया में कहीं और होता तो…’, 2 दिन में बॉक्सिंग डे टेस्ट खत्म होने पर बेन स्टोक्स ने खड़े किए सवाल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.