IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की न्यूजीलैंड सीरीज में हो पाएगी वापसी या नहीं? सामने आया बड़ा अपडेट
Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में उनको इंजरी हो गई थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं. फिलहाल वो बीसीसीआई के सीओई में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
IND vs NZ: टीम इंडिया साल 2026 में अपनी पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. 11 जनवरी से इस सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर के खेलने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर फील्डिंग करते हुए वो चोटिल हो गए थे और इसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वो इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं. इसी बीच अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Shreyas Iyer to play two match simulation one today and second on 5th jan before obtaining Clarence for a come back.
Shreyas lyer reported to the Centre of Excellence (COE) on 25th December 2025. Since his
Arrival , he has shown significant improvement strength and conditioning…---Advertisement---— Nitin K Srivastav (@Nitin_sachin) January 2, 2026
अय्यर को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट
स्पोर्ट्स तक के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार श्रेयस अय्यर को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है तो उसके लिए फिटनेस क्लीयरेंस पाना होगा. उसके बाद ही वो टीम इंडिया के लिए मैदान पर वापसी कर पाएंगे. 2 और 5 जनवरी को बीसीसीआई के सीओई में उनका फिटनेस टेस्ट होगा, जिसके आंकलन के बाद उनको स्क्वाड में शामिल किया जाएगा. पहले उनको लेकर जानकारी सामने आ रही थी कि वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और विजय हजारे में खेल सकते हैं लेकिन फिटनेस टेस्ट में वो पास नहीं हो पाए जिसके चलते उनको एक और हफ्ते का समय दिया गया है.
वनडे में अय्यर के कमाल के आंकड़े
श्रेयस अय्यर के लिए क्रिकेट के मैदान पर साल 2025 बेहद ही शानदार रहा है. बतौर कप्तान से लेकर बतौर खिलाड़ी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. अय्यर भारत के लिए 73 वनडे मैच खेल चुके हैं और चौथे नंबर पर लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं. साल 2023 विश्व से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक में उन्होंने कमाल की लय में बल्लेबाजी की है. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 47 से ज्यादा की औसत के साथ 2917 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 5 लाजवाब शतक भी निकले हैं. न्यूजीलैंड सीरीज में उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए एक बड़ी गुड न्यूज होगी.