IND Vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. विराट कोहली , रोहित शर्मा, शुभमन गिल से लेकर केएल राहुल तक कोई भी बल्लेबाज लय में नजर नहीं आया. इसको लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि जैसे ही मजबूत गेंदबाजी वाली टीम सामने आती है भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप हो जाते हैं. न्यूजीलैंड के सामने अहम मुकाबले में एक बार फिर से टीम इंडिया की यही कमजोरी उजागर हो गई है.
बल्लेबाजी पर खड़े हुए सवाल
टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप होने से हर किसी के मन में एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर ऐसा ही रहा तो खिताब जीत का सपना सच कैसे हो पाएगा. सेमीफाइनल के मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका के साथ होगा. अगर इन दोनों टीमों के सामने भी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इसी तरह का रहा तो टीम इंडिया को हार से कोई नहीं बचा पाएगा.
ये भी पढ़िए- VIDEO: पहले फिलिप्स बने हीरो, अब विलियमसन ने भी जीता दिल, दोनों में से किसका कैच बेहतरीन?