IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था, लेकिन इसके बावजूद कीवि टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती होगी.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच उसी पिच पर खेला जाएगा, जिसपर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया था. उस मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 स्पिनर्स को मैदान में उतारा था और यह सही साबित भी हुआ. उस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान को 6 विकेट को मात दिया था. हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी थी और ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में टीम इंडिया बिना कोई बदलाव न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.