IND vs NZ: इस दिन होगा न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! कप्तान शुभमन गिल की होगी वापसी
IND vs NZ: साल 2026 में टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी. टी20 सीरीज से न्यूजीलैंड के इस दौरे की शुरुआत होगी और इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा. वनडे सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान कब होगा इस बात की जानकारी सामने आ रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि रिपोर्ट के अनुसार कब होगा टीम इंडिया का ऐलान...
IND vs NZ: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में दम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नजर आने वाले हैं. न्यूजीलैंड के इस दौरे की शुरुआत 11 जनवरी से वनडे सीरीज के साथ होगी और इसके बाद टी20 सीरीज का खेली जाएगी. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और अब हर किसी को वनडे स्क्वाड का इंतजार है. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार 3 या 4 जनवरी को वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान हो सकता है. इस सीरीज से टीम इंडिया में शुभमन गिल की कप्तान के तौर पर वापसी होने जा रही है.
🚨 UPDATE ON INDIA'S ODI SQUAD Vs NEW ZEALAND 🚨
– Team India's Squad for the ODI series against New Zealand will be picked on January 3rd or 4th. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/ubm6b5WUkZ---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) December 26, 2025
विराट-रोहित की जोड़ी जमाएगी रंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर से हर किसी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी. दोनों ही दिग्गज कमाल की फॉर्म में हैं और घरेलू क्रिकेट में भी अपना दम दिखा चुके हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट-रोहित की जोड़ी रंग जमा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे तो वहीं विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
शुभमन गिल की कप्तान के तौर पर होगी वापसी
रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का वनडे कप्तान नियुक्त किया जा चुका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और विश्व कप के लिए स्क्वाड में उनको जगह नहीं मिल पाई जो कि उनके लिए एक बड़ा झटका जरूर रहा होगा. ऐसे में अब वो वनडे कप्तान के तौर पर टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आएंगे. बीते कुछ मैचों से गिल का बल्ला खामोश रहा है ऐसे में ये सीरीज उनकी वापसी के लिए शानदार मौका होगा.
टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर