IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों नर्वस थे वरुण चक्रवर्ती? इस खिलाड़ी की मदद से खोला पंजा
IND vs ENG: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की है. इस मैच में 5 विकेट हासिल करने के बाद उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को लेकर कई बड़ी बातें बोली हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने 44 रनों से रौंद दिया. इस मैच में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती जीत के हीरो रहे. चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए. टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वनडे टीम में जगह बनाई है. उन्होंने बताया कि वो इस मैच में गेंदबाजी करते हुए काफी नर्वस थे. अपने इस खास प्रदर्शन को लेकर उन्होंने मैच के बाद कई राज खोले. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
इस खिलाड़ी ने की वरुण की मदद
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. मैच के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, “शुरूआती पलों में मैं नर्वस था. भारत के लिए वनडे में मैं ज्यादा नहीं खेला हूं, इसलिए मैं नर्वस था. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा चीजें ठीक हो गई. विराट, रोहित, श्रेयस और हार्दिक मेरे से लगातार बात कर रहे थे और मुझे शांत होने के लिए कह रहे थे.”
Varun Chakravarthy stays calm and sets up a superb India win 🧘
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 2, 2025
🔗 https://t.co/qU6e63A631 | #NZvIND pic.twitter.com/tPxqKsgoUW
पहले ही मैच में चमके चक्रवर्ती
भारत के लिए दूसरा और चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के आगे कीवी बल्लेबाज नहीं टिक पाए. चक्रवर्ती ने इस मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इससे पहले हुई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ही उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.
For guiding #TeamIndia to their third win and getting five wickets, Varun Chakaravarthy is the Player of the Match
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/FvnSCBeXq7
सेमीफाइनल में खेलेंगे वरुण?
टीम इंडिया को अब 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलना है. इस मैच के लिए प्लेइंग 11 बनाना भी कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हर्षित राणा को बाहर करते हुए वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया था. सेमीफाइनल में अब भारत इसी प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा या तेज गेंदबाज को फिर से टीम में शामिल किया जाएगा, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़िए- IND vs NZ: शान से सेमीफाइनल में भारत की हुई एंट्री, न्यूजीलैंड को 44 रनों से रौंदा
Updated By