IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम करने उतरेगी.
भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है और अपने सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है.अब टीम इंडिया इस खिताब से बस एक जीत दूर हैं. इस अहम मुकाबले में कप्तान रोहित शर्म और विराट कोहली ने भारतीय फैंस को एक खास संदेश दिया है. उन्होंने टीम को सपोर्ट करने की अपील की है और खिताब जीतने का वादा किया है.
कोहली और रोहित ने फैंस को दिया खास मैसेज
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली फैंस से न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम को सपोर्ट करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली ने कहा, “मैं सभी फैंस से कहना चाहता हूं कि आप स्टेडियम में आएं और हमें सपोर्ट करें, जैसा आप हमेशा करते हैं. दुबई भारत से ज्यादा दूर नहीं है और हमें आपके समर्थन की हमेशा जरूरत होती है. बड़े और दबाव वाले मैचों में आपकी मौजूदगी हमारे लिए बहुत मायने रखती है. हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे.”
वहीं, रोहित शर्मा ने अपने संदेश में कहा, “हमेशा हमारे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद! आपका सपोर्ट हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अगर आप ऐसे ही हमारा समर्थन करते रहे, तो हम आपको निराश नहीं करेंगे. हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.”
Virat Kohli, Rohit Sharma, and Hardik Pandya share a heartfelt message for their fans!#RohitSharma𓃵 #ViratKohli pic.twitter.com/Ep2QIgiuIB
— Cricket With RS (@badkebhai) March 8, 2025
रोहित-विराट के अलावा, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी फैंस से सपोर्ट की अपील की. उन्होंने कहा, “हम चैंपियंस ट्रॉफी को वापस भारत लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”
टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके अलावा, 2021 में कीवी टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में भी भारत को मात देकर एक और बड़ा खिताब जीता था. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के पास मौका है कि वे न्यूजीलैंड को हराकर इन दोनों हार का बदला चुकता करें और खिताब अपने नाम करे.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के साथ योगराज सिंह ने क्यों की MS Dhoni की तुलना? चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कही बड़ी बात!