ICC Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया है.
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. पिछली बार टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था. ऐसे में यह खिताबी भिड़ंत बेहद दिलचस्प होने वाला है. हालांकि, इस मुकाबले से पहले फैंस के मन सवाल है कि अगर फाइनल मैच में बारिश की वजह से रद्द हो जाए तो क्या होगा? किसे मिलेगी चैंपियंस ट्रॉफी?
क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे है?
कई बार देखा गया है कि लगातार बारिश के कारण फाइनल नहीं खेला जा सका. इस समस्या से निपटने के लिए अक्सर रिजर्व डे रखा जाता है. विजेता का फैसला तभी हो सकता है जब मैच हो, इसलिए अगर तय दिन पर बारिश होता है तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा.
यानी अगर 9 मार्च को बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो यह मैच अगले दिन 10 मार्च को उसी स्थान, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फिर से खेला जाएगा.
2002 में बारिश के भेंट चढ़ा था फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक केवल एक बार ऐसा हुआ है जब फाइनल मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका. 2002 में, भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. हालांकि, उस समय रिजर्व डे की व्यवस्था थी, लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश जारी रही, जिससे मैच दोबारा पूरा नहीं हो सका. टूर्नामेंट में केवल एक ही रिजर्व डे निर्धारित था और लगातार खराब मौसम के चलते फाइनल मुकाबला दोबारा नहीं खेला जा सका.
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और अपने पूरे 50 ओवर खेले, लेकिन बारिश के कारण भारत की पारी दोनों दिनों में 10 ओवर से अधिक नहीं चल पाई. आखिरकार, आईसीसी ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया.
क्या भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में होगी बारिश?
AccuWeather के अनुसार, भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दिन (9 मार्च) दुबई में बारिश की संभावना बहुत कम है. मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा और धूप होगी. तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता कौन होगा, ये 9 मार्च को ही पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के निशाने पर 25 साल ‘पुराना’ शिकार, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होगा फाइनल में ‘निर्णायक’ वार