IND vs NZ: वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं मिली जगह? BCCI ने बताई असली वजह
Hardik Pandya: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई ने हार्दिक को टीम से बाहर रखने के पीछे की वजह बताई है.
IND vs NZ ODI Series, Hardik Pandya: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 3 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस टीम में चोट से उबरने के बाद नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है.
वहीं, इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई ने हार्दिक को टीम से बाहर करने के पीछे की असली वजह बताई है.
हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं मिली जगह?
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने इसके पीछे की वजह बताई है. बोर्ड ने साफ कहा है कि हार्दिक को बाहर रखने की वजह उनका वर्कलोड मैनेजमेंट है. बीसीसीआई ने बताया कि हार्दिक को एक मैच में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की अनुमति नहीं मिली है और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए बोर्ड उन्हें फिट और फ्रेश रखना चाहता है. उनके अलावा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी वर्कलोड मैनेज करने के लिए इस सीरीज से आराम दिया गया है.
शानदार फॉर्म में हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था. हार्दिक ने 4 मैचों में 142 रन बनाए, साथ ही 3 विकेट भी झटके. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए. वहीं, हार्दिक ने शनिवार को ही विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा. हार्दिक ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 92 गेंदों में 133 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के लगाए.
6⃣,6⃣,6⃣,6⃣,6⃣,4⃣ 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 3, 2026
A maiden List A 💯 brought up in some style 🔥
Hardik Pandya was on 66 off 62 balls against Vidarbha…and then he went berserk in the 39th over to complete his 100, smashing five sixes and a four 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/MFFOqaBuhP#VijayHazareTrophy… pic.twitter.com/pQwvwnI7lb
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.