---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs OMA: आमिर कलीम-हम्माद मिर्जा की मेहनत पर फिरा पानी, भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया

India vs Oman: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपनी आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हरा दिया है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 189 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में ओमान की टीम 167 रन बना सकी.

India vs Oman, Asia Cup 2025
India vs Oman, Asia Cup 2025

India vs Oman, Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में ओमान के 21 रनों से जीत दर्ज की है. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 189 रनों लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में ओमान ने आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 167 रन बनाए. हालांकि, टीम मैच नहीं जीत सकी. वहीं, भारत की ओर से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली.

संजू सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी

ओमान के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में शुभमन गिल सिर्फ 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद बैटिंग करने आए संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की. अभिषेक 15 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. जबकि हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर रनआउट हो गए.

---Advertisement---

इसके बाद अक्षर पटेल 26 रन और शिवम दुबे 5 रन बनाकर चलते बने. वहीं, संजू सैमसन ने 45 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. तिलक वर्मा ने 29 रन बनाए, जबकि हर्षित राणा 13 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, ओमान की ओर से जितेन रामानंदी, शाह फैसल और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट झटके.

आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा की पारी गई बेकार

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम को कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 56 रनों की साझेदारी की. कप्तान जतिंदर 33 गेंदों पर 32 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हम्माद मिर्जा ने आमिर कलीम के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और 93 रनों की साझेदारी की.
आमिर कलीम ने 46 गेंदों में 7 चौके औरर 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली.

वहीं, हम्माद मिर्जा ने 33 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े. हालांकि, उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. ओमान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया. अर्शदीप ने अंतिम ओवर में विकेट लेते ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए.

ये भी पढ़ें- IND vs OMA: भारत के खिलाफ ओमान ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar

Updated By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.