IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो वाला मैच है, क्योंकि उसे पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से करारी हार मिली थी. दूसरी ओर, भारत अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार फॉर्म में है.
अगर पाकिस्तान इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में हारता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना यहीं खत्म हो जाएगा. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. वहीं, इस मुकाबले में कुछ स्टार खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाला है, जो मैच का रुख बदल सकता है. भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले आइए जानते हैं मैच के 3 सबसे बड़े क्लैश के बारे में, जिसपर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
1. शुभमन गिल vs शाहीन अफरीदी
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन* की नाबाद पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने. 25 वर्षीय गिल वर्तमान में वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज भी हैं. वहीं, पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी जैसा घातक गेंदबाज है. शाहीन ने वनडे में दो बार गिल को आउट किया है और उनके खिलाफ गिल का औसत सिर्फ 14.50 का है. हालांकि, 2023 एशिया कप में गिल ने शाहीन की गेंदों पर 6 चौके जड़कर अपना दबदबा दिखाया था. इस बार भी यह मुकाबला रोमांचक रहने वाला है.
2. मोहम्मद शमी vs बाबर आजम
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत की तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर बता दिया कि वो बड़े टूर्नामेंट्स के खिलाड़ी हैं. 74 विकेट के साथ, वह ICC इवेंट्स में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन बनाकर आए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 71.11 ही रहा. उन पर अपने स्कोरिंग रेट को बेहतर करने का दबाव होगा. शमी अपनी स्विंग और अंदर आती गेंदों से बाबर को मुश्किल में डाल सकते हैं. यह मुकाबला भी देखने लायक होगा.
3. विराट कोहली vs अबरार अहमद
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म इस टूर्नामेंट से पहले चर्चा का विषय रही है. बांग्लादेश के खिलाफ भी वह सिर्फ 22 रन बना सके और रिशाद हुसैन की लेग स्पिन का शिकार हुए. लेग स्पिन के खिलाफ कोहली की कमजोरी को देखते हुए पाकिस्तान अबरार अहमद को उनके खिलाफ तुरुप का इक्का बना सकता है. अहमद ने अभी तक कोहली के सामने गेंदबाजी नहीं की है. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 16 मैचों में 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं. अब देखना होगा कि क्या कोहली इस बार भी बड़ा स्कोर बना पाते हैं या अबरार उनके लिए मुश्किल खड़ी करेंगे.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में आज बाहर हो सकता है पाकिस्तान, भारत समेत कौन कितना मजबूत? देखें प्वाइंट्स टेबल