IND vs PAK: फाइनल में आसान नहीं होगी भारत की राह, पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड दे रहा टेंशन, देखें चौंकाने वाले आंकड़े
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भिड़ने वाली हैं. यह खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए भारत और पाकिस्तान के बीच कैसा रहा है फाइनल का रिकॉर्ड.
India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप के 41 इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. इस टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं और दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया है.
पिछले दो मैचों में भले ही भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी है, लेकिन फाइनल मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले के रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है. ये आंकड़े आपको भी चौंका देंगे.
फाइनल में भारत पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक पांच बड़े लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट्स के फाइनल में टकराए हैं, जिनमें कई टीमें शामिल थीं. इनमें टीम इंडिया को सिर्फ दो बार जीत मिली है. भारत ने साल 1985 का बेन्सन एंड हेजेज कप और 2007 का पहला टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी. वहीं पाकिस्तान ने 1986 और 1994 का ऑस्ट्रल-एशिया कप और 2017 की चैंपियं ट्रॉफी जीती है.
- 1985: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया.
- 1986: पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया.
- 1994: पाकिस्तान ने 39 रन से जीत दर्ज की.
- 2007: भारत ने रोमांचक मैच में 5 रन से जीत हासिल की.
- 2017: पाकिस्तान ने 180 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की.
भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार एशिया कप का फाइनल
गौरतलब है कि साल 1984 में शुरू हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें कभी भी फाइनल में नहीं भिड़ी थीं. इस बार दोनों टीमें पहली बार खिताबी मुकाबले में आमने सामने होंगी. ऐसे में यह मैच ऐतिहासिक और रोमांचक होने वाला है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने सभी मुकाबले जीते हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पहले ग्रुप स्टेज में 7 विकेट और सुपर-4 में 6 विकेट से हराया था.
बता दें कि, भारत के नाम सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. भारतीय टीम ने अब तक 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार खिताब जीता है, जबकि श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है.