IND vs PAK: ‘साइकेट्रिस्ट भी इनको कुछ नहीं सिखा सकता…’ सुपर-4 मुकाबले से पहले पूर्व PCB चीफ ने पाकिस्तान टीम की उड़ाई खिल्ली
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में एक बार फिर आमने-सामने होंगी. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने साइकेट्रिस्ट को हायर करने और अंग्रेजी को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया है.

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले 14 सितंबर को हुए ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से रौंदा था. मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव एंड टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया.
इस करारी हार और बेज्जइती से पाकिस्तान टीम की हालत पस्त हो गए हैं, तभी तो भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम ने डॉक्टर राहिल नाम के एक मॉटिवेशनल स्पीकर की मदद लेनी पड़ी है. इसी बीच PCB के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने पाकिस्तान की टीम का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि साइकेट्रिस्ट भी इनको कुछ नहीं सिखा सकता. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नजम सेठी ने पाकिस्तानी टीम का उड़ाया मजाक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मॉटिवेशनल स्पीकर नहीं, बल्कि एक साइकेट्रिस्ट को अपने कैंप में शामिल किया है. उनको पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मेंटल हेल्थ का ध्यान रखने के लिए लाया गया है. इसपर पूर्व पीसीबी चीफ नजम सेठी ने कहा है कि साइकेट्रिस्ट भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कुछ नहीं सिखा सकता, क्योंकि वो जो अंग्रेजी में कहेगा उसे खिलाड़ी समझ ही नहीं पाएंगे.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर बात करते हुए सेठी ने कहा, “मैंने अपने कार्यकाल में इसकी कोशिश (मनोचिकित्सक की नियुक्ति) की थी, लेकिन खिलाड़ी इस तरह की चीजों को स्वीकार नहीं करते हैं. इसकी वजह यह है कि हमारे यहां कल्चर में नहीं है कि आप थेरेपी में जाएं.” उन्होंने आगे कहा, “ये समझा जाता है कि हमारी बहुत बेइज्जती हो रही है कि साइकेट्रिस्ट के पास जाना है. यहां जब बात होती है साइकेट्रिस्ट की तो लोग कहते हैं कि पागल हो गया है, साइकेट्रिस्ट के पास ट्रीटमेंट चल रहा है.”
Video for the purpose of review and criticism only.
— Pak Un Fans (@fansofpakuntold) September 21, 2025
PCB had to hire psychiatrists for Pak cricketers after humiliation against India………
Credits: Samaa Tv pic.twitter.com/81cCGCSEQT
पाकिस्तान खिलाड़ियों को अंग्रेजी नहीं आती – नजम सेठी
पीसीबी के पूर्व चीफ ने कहा, ‘यहां मेंटल हेल्थ का ये मतलब है कि क्या आप पागल है या नहीं? लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इनमें से ज्यादातर एक्सपर्ट विदेश से पढ़े-लिखे होते हैं. अंग्रेजी उनकी जुबान है. हमारे जो बेचारे बच्चे हैं, उनकी अंग्रेजी जुबान नहीं है. उन्हें पंजाबी या पश्तो में समझाना पड़ता है.’
नजम सेठी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘उनका बैकग्राउंड, उनका क्लास या उचित शिक्षा की कमी एक अन्य मसला है. साइकेट्रिस्ट भी रातों रात उनको कुछ नहीं सिखा सकता.”