IND vs PAK: अभिषेक-गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की निकाली हेकड़ी, दुबई में फिर औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 174 रन बनाकर मैच जीत लिया.

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. अभिषेक ने 74 रन बनाए तो गिल ने 47 रनों की पारी खेली. इससे पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था.
अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल ने मचाया कोहराम
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत दिलाई. अभिषेक और गिल की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए 105 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. गिल 28 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. वहीं, अभिषेक ने 39 गेंदों पर 74 रन कूट डाले, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े.
वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुछ देर बाद अभिषेक भी आउट हो गए और फिर संजू सैमसन 13 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, तिलक वर्मा ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और भारत को जीत दिला दी. तिलक ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए, जबकि अबरार अहमद और फहीम असरफ को 1-1 विकेट मिले.
पाकिस्तान ने बनाए थे 171 रन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के जड़े. फरहान के अलावा, फखर जमान ने 15 रन और सैम अयूब ने 21 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान सलमान आगा ने 13 गेंदों पर नाबाद 17 रन की पारी खेली, जबकि फहीम अशरफ ने 8 गेंदों में 20 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक दो विकेट झटके. उनके अलावा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने की धुनाई तो लड़ने पहुंचे हारिस रऊफ, भारतीय बल्लेबाज ने लगाए होश ठिकाने, देखें VIDEO
Updated By