IND vs PAK, Asia Cup 2025 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच? यहां जानें संभावित प्लेइंग 11
IND vs PAK, Asia Cup 2025 Live Streaming: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में के लिए टीम इंडिया एक बार फिर से पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. मैच से पहले आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच का लाइव प्रसारण कहां और कितने बजे से होगा. पढ़िए पूरी खबर

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Live Streaming: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मैच सुपर 4 राउंड में होने वाला है. ग्रुप स्टेज में भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाक टीम को धूल चटाई थी. इस मैच से ही नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी भी सामने आई, जिसको पाकिस्तान ने पूरा तूल देने की कोशिश की, लेकिन अंत में फजीहत ही हुई. एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर दोनों देश आमने-सामने होंगे. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि वो इस मैच में का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख पाएंगे. तो चलिए आपको भी बताते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी…
Four fearless leaders get ready to guide their sides to glory. 🏆#DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/iQfIJhsKh7
---Advertisement---— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 20, 2025
IND vs PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड ही बेहद ही शानदार रहा है. अभी तक खेले 14 मैचों में टीम इंडिया ने 11 बार जीत दर्ज की है तो वहीं 3 बार पाकिस्तान ने भी जीत हासिल की है. एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.
कहां खेला जाएगा IND vs PAK मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपने पहले 2 मैच इसी मैदान पर खेले थे तो वहीं ओमान के खिलाफ अबू धाबी में मुकाबला हुआ था.
कहां देख पाएंगे IND vs PAK लाइव मैच?
एशिया कप 2025 को टेलीकास्ट करने के राइट्स सोनी नेटवर्क के पास हैं. सुपर 4 का ये मैच भी आप टीवी पर सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देख पाएंगे. अगर मोबाइल पर आप इसका लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
कितने बजे शुरू होगा IND vs PAK मैच?
ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा और 8 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान – सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद