IND vs PAK: दुबई में हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती! नेशनल एंथम की जगह बजा आइटम सॉन्ग, देखें VIDEO
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की भरे स्टेडियम में बेइज्जती हो गई. मैच से पहले पाकिस्तान के नेशनल एंथम की जगह एक आइटम सॉन्ग बज गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. इस हाई वोल्टेज मुकाबले के शुरू होने से पहले मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जो शायद ही किसी ने सोचा होगा. क्रिकेट के मैदान पर आमतौर पर मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जाता है, लेकिन इस बार आयोजकों ने एक बड़ी गलती कर दी और भरे स्टेडियम में पाकिस्तान टीम की बेइज्जती हो गई.
पाकिस्तान के नेशनल एंथम से पहले बजा आइटम सॉन्ग
दरअसल, यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले घटी, जब दोनों टीमें अपने नेशनल एंथम के लिए मैदान पर खड़ी हुई थी. पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजना था और इसके बाद भारत का. लेकिन जब पाकिस्तानी नेशनल एंथम बजने की बारी आई, तो डीजे ने गलती से पॉपुलर आइटम सॉन्ग ‘जलेबी बेबी’ बज दिया.
यह गाना करीब चार सेकेंड तक बजा, जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरान रह गए और दर्शकों में शोर मचने लगा. हालांकि, डीजे ने तुरंत ही इस गलती को ठीक कर लिया गया और पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई और भारतीय फैंस इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
सूर्यकुमार ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ
इससे पहले जब टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा टॉस के लिए मैदान पर आए, तो दोनों ही कप्तानों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. आमतौर पर टॉस के समय दोनों कप्तान आपस में हाथ मिलाते है, लेकिन सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ भी नहीं मिलाया और सलमान अली को पूरी तरह से इग्नोर किया.
Pak won the toss and decided to bat first.
— Aman (@dharma_watch) September 14, 2025
No handshake between captains
Well done SKY 👏 #ViratKohli #ShubmanGill #INDvsPAK #INDvPAK #AsiaCup #AsiaCup2025 #AsiaCupT20 #SuryakumarYadav #RohitSharma pic.twitter.com/gOkyN4jxM1
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद।