IND vs PAK: फिर चूर-चूर हुआ पाकिस्तान का गुरुर, दुबई में शान से लहराया भारत का तिरंगा, जीत में चमके सूर्या-कुलदीप
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 128 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर शानदार जीत दर्ज की.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के महामुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी मात दी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 128 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. इससे पहले कुलदीप यादव ने गेंद से कहर बरपाया और तीन विकेट अपने नाम किए.
कुलदीप-अक्षर की फिरकी में फंसे पाकिस्तानी
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन यह फैसला उनपर भारी पड़ गया. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही सैम अयूब (0) का विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. वहीं, दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3) को भी सस्ते में पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने 8वें ओवर में फखर जमान (17) को अपना पहला शिकार बनाया और फिर 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सलमान अली आगा (3) को भी पवेलियन भेज दिया.
वहीं, 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और हसन नवाज (5) को चलता किया. उन्होंने अगली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज (0) को LBW आउट कर दिया. इसके बाद कुलदीप ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर साहिबजादा फरहान को अपने जाल में फंसाया. फरहान ने 44 गेंद पर 40 रन बनाए. फिर 18वें ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ (11) को LBW आउट किया. आखिर में जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुफियान मुकीम को बोल्ड किया. इस तरह पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी.
2⃣ wins on the bounce for #TeamIndia! 🙌
A dominating show with bat & ball from Surya Kumar Yadav & Co. to bag 2 more points! 👏 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY#AsiaCup2025 pic.twitter.com/hM7iin7AAq---Advertisement---— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
वहीं, 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, भारत को 22 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा. गिल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, दूसरी छोर से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखा और 13 गेंदों पर 31 रन बना डाले. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और अपनी पारी में 4 चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इनके अलावा, तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान सूर्यकुमायर यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बनाए और शानदार जीत हासिल की. पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने तीनों विकेट झटके.