IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले खौफ में पाकिस्तान! फिर रद्द कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाया
India vs Pakistan: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. इससे पहले पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले ऐसा किया था. इसके साथ ही पाकिस्तान ने एक मोटिवेशनल स्पीकर को अपने कैम्प में बुलाया है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर भिड़ने वाली हैं. पिछली बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी. अब रविवार, 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम में खौफ का माहौल है. इसी डर की वजह से पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला किया है और भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी है.
पाकिस्तान ने फिर रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नो हैंडशेक विवाद के बाद से पाकिस्तान लगातार ड्रामे कर रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था, जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी बवाल मचाया था. अब पाकिस्तानी टीम ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी है.
इसका मतलब है कि पाकिस्तानी टीम डरी हुई है और मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देना चाहती. एशिया कप 2025 में ये दूसरी बार है जब पाकिस्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. इससे पहले पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले ऐसा किया था.
PCB ने मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाया
वहीं, खबर है कि 21 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने अपने कैम्प में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राहील करीम बुलाया है. ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत से करारी हार मिलने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मनोबल टूट चुका है, जिसे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह कदम उठाया है. पाकिस्तान टीम के अचानक इस फैसले से फैंस हैरान हैं.
नो हैंडशेक विवाद पर खूब किया हंगामा
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हैंडशेक को लेकर काफी बवाल मचा था. मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था. जिससे पाकिस्तानी टीम की विश्व क्रिकेट में घनघोर बेइज्जती हो गई, जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया. बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय टीम और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई. हालांकि, ICC ने पीसीबी की शिकायतों को खारिज कर दिया और लताड़ भी लगाई.