---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: भारत से लगातार करारी हार पर आगबबूला हुए शोएब अख्तर, लाइव TV पर पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. भारत के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपनी ही टीम को जमकर लताड़ लगाई है.

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

India vs Pakistan: रविवार को एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से धूल चटाई. इससे पहले टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था. भारत से लगातार करारी हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी ही टीम को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

वहीं, ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ लगाई है. उनका कहना है कि पाकिस्तान ने टीम ही गलत चुनी है. साथ ही उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन से सवाल किए जाने की बात कही है.

---Advertisement---

पाकिस्तान टीम पर भड़के शोएब अख्तर

भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम के लगातार खराब प्रदर्शन पर शोएब अख्तर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. शोएब ने पाकिस्तानी टीवी शो ‘गेम ऑन है’ पर बात करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए टीम का चयन ही गलत किया है और उसमें टैलेंट की साफ कमी है.

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने गलत टीम सिलेक्ट की थी. एक तो टीम सिलेक्शन बुरी थी. हम जो कह रहे थे कि ये नहीं करो, उन्होंने वही किया. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी थे, लेकिन हमने उन्हें बाहर कर दिया. टीम के लिए सही टैलैंट चुनने की बात करें तो यह एक खराब मैनेजमेंट है और यह नजर आ गया कि कहां पर गलती हुई.”

---Advertisement---

कोच से सवाल करना चाहिए – शोएब अख्तर

सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 171 रन डिफेंड करने में असफल रही, जिसके बाद शोएब अख्तर अपने गेंदबाजों की आलोचना करते हुए कहा, “इनकी गेंदबाजी लाइनअप भी काबिल नहीं थी. अगर लक्ष्य 200 रन का भी होता, तो भारत उसे भी हासिल कर सकता था.” इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्हें कोच माइक हेसन पर हैरानगी हो रही है कि वह इन मामलों पर कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं. कोच से भी सवाल किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, “मुझे कोच पर बहुत हैरानगी हो रही है. कप्तान को तो वैसे ही कुछ पता नहीं है कि वो क्या कर रहा है बीच में, वो क्या कप्तानी कर रहा है और खुद क्या खेल रहा है. इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है लेकिन क्या वह जिस स्पॉट पर खेल रहे हैं, खेलना डिजर्व करते हैं? आपको बता दें कि, इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, दुनियाभर में हो रही फजीहत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.