IND vs PAK: बुमराह IN, अर्शदीप OUT, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI में होंगे 2 बड़े बदलाव!
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर टकराने वाली हैं. रविवार, 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेल जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. ग्रुप स्टेज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था.
अब भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI पर.
इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
ओमान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए थे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम देकर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग XI में शामिल किया था. लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बुमराह और चक्रवर्ती की वापसी हो सकती है. ऐसे में ओमान के खिलाफ खेलने वाले अर्शदीप और हर्षित की पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से छुट्टी हो सकती है
तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार मानी जाती है. इस मैदान पर स्पिनर्स किसी भी पल मैच का पासा पलट सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया फिर से अपने तीनों स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. इसमें कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल का नाम शामिल है, जो अपनी फिरकी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसाएंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.