IND vs PAK: Asia Cup 2025 में दोबारा पाकिस्तान को धोया, तो गदगद हुए सूर्यकुमार यादव, इन खिलाड़ियों की हुई जमकर तारीफ
Asia Cup 2025 Ind vs Pak: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया है. इस जीत के बाद कप्तान सूर्या काफी खुश नजर आए और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. जानें उन्होंने क्या कहा...

Asia Cup 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर से धूल चटा दी है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 7 गेंद रहते हुए 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में धमाल मचाते हुए 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलते हुए मुकाबले को एकतरफा कर दिया. इस कमाल की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव खुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद टीम के 3 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
शिवम दुबे ने की कमाल की गेंदबाजी
मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए सूर्या कहते हैं, “सभी लोग खुद से जिम्मेदारी दिखा रहे हैं, जिससे मेरा काम आसान हो गया है. ड्रिंक्स के बा मैंने कोई परेशानी नहीं है वो कोई रोबोट नहीं है, कभी हमारा भी बुरा दिन हो सकता है. शिवम दुबे ने कमाल का प्रदर्शन किया उस परिस्थिति में. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं. ये आग और बर्फ वाली जोड़ी है.”
#INDvPAK || #indvspak2025
— Bhargav Jani (@IndianBhargav) September 21, 2025
-WICKET FOR INDIA!!
– Shivam Dube to Saim Ayub, OUT! c Abhishek Sharma b Shivam Dube.OUT! TOP EDGE AND GONE! A screamer of a catch from Abhishek Sharma, who was guilty of dropping a couple of catches earlier in the game. Shivam Dube with the golden… pic.twitter.com/VTp34gkzKD
मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज एक वक्त पर भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे तब कप्तान सूर्या ने शिवम दुबे को गेंदबाजी के लिए लगाया. दुबे ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देते हुए 2 अहम विकेट हासिल किए.
अभिषेक-गिल की शानदार जोड़ी
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 9.5 ओवरों में 105 रन जोड़े और टीम इंडिया के सामने रखे लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 5 चौके और 6 छक्के जड़े. मैच में शुभमन गिल ने उनका बखूबी साथ निभाया और 28 गेंदों में 47 रनों की अहम पारी खेली और टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए.