Asia Cup 2025: एक बार फिर आमने-सामने होगी भारत-पाक की टीमें, इस दिन होगा घमासान
Asia Cup 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर ली है. इस बार टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सामना एक से ज्यादा बार होगा. ऐसे में अब सुपर 4 राउंड में ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंद दिया. इस मैच में पाक टीम की असली फजीहत तो हार के बाद हुई, जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाना तक जरूरी नहीं समझा. पाकिस्तान की टीम कभी भी इस मैच में जीतती हुई नजर नहीं आई और शुरुआत से ही टीम इंडिया एक कदम आगे ही नजर आई. इस बार टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी. ऐसा कब होगा और प्वाइंट्स टेबल के हिसाब से क्या समीकरण बन रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं.
"India wins, but no handshake with Pakistan. This isn’t just cricket, it’s a message for Pahalgam. 🔥🇮🇳"#INDvsPAK | Surya kumar Yadav | Abhishek Sharma | Tilak verma | Kuldeep Yadav | pic.twitter.com/cDDfK9P9aQ
---Advertisement---— Harsh Vardhan (@harshvard100710) September 14, 2025
ये भी पढ़िए- IND vs PAK: टीम की पिटाई देख पाकिस्तानी फैन ने पहन ली टीम इंडिया की जर्सी, वीडियो हुआ वायरल
सुपर 4 में फिर होगा भारत-पाक मुकाबला
ग्रुप स्टेज के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में खेला जाएगा. सुपर 4 राउंड में दोनों के बीच मैच होना तय है. फिलहाल, टीम इंडिया 2 मैचों में 2 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हैं. टीम इंडिया के 4 अंकों के साथ रन रेट +4.793 का है.
दूसरी तरफ पाकिस्तान पर नजर डाले तो टीम ने अब तक खेले 2 मैचों में से एक में जीत तो एक में हार का सामना किया है. टीम के पास 2 अंक हैं और रन रेट +1.649 का है. पाक का अगला मुकाबला यूएई के साथ 17 सितंबर से होगा. टीम उस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हो जाएगी.
शेड्यूल के हिसाब से ग्रुप ए में पहले नंबर और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच सुपर 4 में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इसके तहत सुपर 4 में 21 सितंबर को टीम इंडिया एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी.
ग्रुप बी में भी हो रहे शानदार मुकाबले
ग्रुप ए के साथ-साथ सुपर 4 में जगह बनाने के लिए ग्रुप बी में भी शानदार मुकाबले देखने के लिए मिल रहे हैं. श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें ग्रुप बी में शामिल हैं. हांगकांग की टीम कमजोर नजर आ रही है ऐसे में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 की जंग देखने को मिल रही है. इन तीनों में से केवल 2 टीमें ही आगे बढ़ पाएंगी.