IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने फिर दिखाई पाकिस्तानी कप्तान को ‘औकात’, सुपर-4 में भी जारी रखा नो हैंडशेक
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं, इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को नजरअंदाज कर दिया और हाथ नहीं मिलाया.

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में आज यानी 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 मुकाबले में आमने-सामने हैं. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, टॉस के समय सूर्या ने एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया और हाथ नहीं मिलाया. इससे पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने काफी बवाल मचाया था.
फिर नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान में हैंडशेक
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टॉस के समय पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाकर उसकी औकात दिखाई. सूर्या का सामने पाकिस्तानी कप्तान मुंह लटकाए खड़े रहे. इतना ही नहीं, दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे के तरफ देखा तक नहीं. इससे पहले 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में नो हैंडशेक को लेकर बवाल मचा था. उस मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तान कप्तान इग्नोर किया था और हाथ नहीं मिलाया था.
वहीं, मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए थे और हाथ नहीं मिलाया. जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए मैदान पर खड़े रहे, जिससे उनकी घनघोर बेइज्जती हुई थी. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय टीम और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ ICC से शिकायत की थी. पीसीबी ने मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने उसकी मांग को ठुकरा दिया.
भारत की प्लेइंग XI में दो बदलाव
वहीं, इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए है. भारत की प्लेइंग XI में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है, जबकि ओमान के खिलाफ खेलने वाले अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर रखा गया है. वहीं, पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं. हसन नवाज और खुशदिल शाह को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह हुसैन तलत और फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान : सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.