---Advertisement---

 
क्रिकेट

टीम इंडिया ने बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फाइनल में PAK को पीटने के बाद इस मामले में बन गई नंबर 1

Team India world record: टी20 इंटरनेशनल में टारगेट का पीछा करते हुए भारत की किसी एक टीम के खिलाफ यह लगातार 9वीं जीत है. इस विन के दम पर उसने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और मलेशिया को पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड और क्यों इसकी चर्चा हो रही है.

Team India holds world record most T20I wins while chasing target against Single team
Team India holds world record most T20I wins while chasing target against Single team

Team India world record: एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रचा है. इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम के नाम अब कुल 9 खिताब हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटा और खिताब अपने नाम किया. इस खिताबी जीत के साथ ही मेन इन ब्लू ने टी20 में वो कमाल कर दिया, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. मतलब नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है.

भारतीय टीम अब टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ चेज करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन चुकी है. उसने पाकिस्तान के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए 100% जीत का रिकॉर्ड कायम किया है. मतलब ये कि जब-जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टारगेट चेज किया तो उसे हमेशा जीत मिली. फाइनल में भी टीम इंडिया ने 147 रनों का टारगेट चेज किया. चेज करते हुए भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 9वीं जीत रही.

---Advertisement---

टीम इंडिया से पहले ये रिकॉर्ड मलेशिया के नाम था, जिसने थाईलैंड के खिलाफ 8 बार चेज कर जीत दर्ज की थी, लेकिन अब फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया मलेशिया से भी आगे निकल चुकी है.

एशिया कप में भी सबसे आगे निकली टीम इंडिया

भारत की यह जीत इसलिए भी खास रही, क्योंकि टीम इंडिया एशिया कप (वनडे और टी20 दोनों मिलाकर) में 50 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली वह अकेली टीम है, इनमें से 35 जीत वनडे फॉर्मेट में और 15 जीत टी20 फॉर्मेट में आई हैं.

India vs pakistan के बीच हुए फाइनल का हाल

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी. पाकिस्तान 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. उसने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 146 रन किए थे. साहिबजादा फरहान ने 38 बॉल पर 57 जबकि फखर जमान ने 35 बॉल पर 46 रन बनाए थे, टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 4 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट निकाले थे. अब बारी थी चेज की.

147 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 रनों पर भारत के 3 विकेट गिरा लिए थे. यहां से टीम मुश्किल में थी, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया खेलने वाले अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. सूर्या सिर्फ 1 रन बना सके और गिल ने 12 रन किए, लेकिन यहां से तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पहले संजू के साथ 57 रन जोड़े, फिर शिवम दुबे के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की और मैच जिताकर लौटे.

जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा

फाइनल में टीम इंडिया की जीत के हीरो तिलक ही रहे, जिन्होंने 53 बॉल पर 69 रनों की यादगार पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 22 बॉल पर 33 रन किए. टीम इंडिया ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 150 रन बना दिए और 5 विकेट से जीत हासिल की. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Final: चैंपियन बनने के बाद कप्तान सूर्या ने लिया दिल जीतने वाला फैसला, PAK के मुंह पर करारा तमाचा!

IND vs PAK: अभिषेक से लेकर शिवम दुबे तक, इन 4 खिलाड़ियों ने Final के बाद लिए अवॉर्ड, मोहसिन नकवी की हुई घनघोर बेइज्जती

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.