---Advertisement---

 
क्रिकेट

U19 Asia Cup Final: पाकिस्तान से करारी हार के बाद BCCI का बड़ा फैसला, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर गिर सकती है गाज

India vs Pakistan: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में टीम लड़खड़ा गई. वहीं, अब BCCI इस प्रदर्शन और फाइनल में मिली हार की समीक्षा कर सकती है.

Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre
Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre

India vs Pakistan, U19 Asia Cup Final: भारत को हाल ही में अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 191 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दुबई में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 348 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 156 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

इस हार के बाद टीम के कई फैसलों की काफी आलोचना भी हुई, जिसमें कप्तान आयुष म्हात्रे का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी शामिल रहा. वहीं, अब खबर सामने आई है कि पाकिस्तान से मिली इस हार के बाद BCCI कप्तान म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी समेत कई खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है.

---Advertisement---

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की बढ़ी मुश्किलें!

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली इस हार के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा करने वाला है. यह फैसला 22 दिसंबर की शाम हुई बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद लिया गया है. इस मीटिंग में शामिल सभी सदस्यों का मानना है कि टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा होनी चाहिए.

अब बोर्ड टीम मैनेजमेंट से इस प्रदर्शन और फाइनल में मिली हार को लेकर जवाब मांगेगा. टीम के हेड कोच ऋषिकेश कनितकर और कप्तान आयुष म्हात्रे से इस हार का स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है. अगले महीने होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए म्हात्रे की कप्तानी भविष्य पर भी फैसला लिया जा सकता है. वहीं, फाइनल के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हुए मतभेद और भारतीय प्लेयर्स के व्यवाहार पर भी चर्चा हो सकती है.

---Advertisement---

फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी करारी हार

अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी. टीम के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम एक बार फिर खिताब अपने नाम करेगी, लेकिन फाइनल में टीम की पोल खुल गई. फाइनल में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो टीम के लिए काफी गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.

पाकिस्तान की ओर से ओपनर समीर मिन्हास ने 113 गेंदों पर 172 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गई. टीम ने महज 50 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. फाइनल में म्हात्रे सिर्फ 2 रन बनाए, तो वहीं वैभव सूर्यवंशी 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वैभव-म्हात्रे के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और टीम को करारी हार झेलनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली को खेलते नहीं देख पाएंगे दर्शक, जानें क्यों?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.