---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के किस बल्लेबाज़ के फैन हुए शोएब अख्तर? 

IND vs PAK: दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब महामुकाबले की तैयारी कर रही हैं. 23 फरवरी को खेले जाने वाले इस मुकाबले पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुई है. इससे पहले पाकिस्तान के सुपरस्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी के साथ मुलाकात की है.

IND vs PAK Before India-Pakistan match which Indian batsman did Shoaib Akhtar become a fan of?
IND vs PAK Before India-Pakistan match which Indian batsman did Shoaib Akhtar become a fan of?

IND vs PAK: दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब महामुकाबले की तैयारी कर रही हैं. 23 फरवरी को खेले जाने वाले इस मुकाबले पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुई है. इससे पहले पाकिस्तान के सुपरस्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी के साथ मुलाकात की है. अख्तर इस युवा खिलाड़ी के बहुत बड़े फैन भी बन गए हैं. 

टीम इंडिया में इस समय युवा खिलाड़ियों की भरमार है, जोकि अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. टी20 फॉर्मेट में तो टीम इंडिया सिर्फ युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा जता रही है. जिसका अब तक टीम को फायदा भी हुआ है. इसी बात की तारीफ अब विदेशी खिलाड़ी भी कर रहे हैं. 

---Advertisement---

शोएब अख्तर बने इस भारतीय खिलाड़ी के फैन  

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. अब दुबई में उनकी मुलाकात पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर से हुई. अख्तर ने अभिषेक शर्मा के साथ वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कहा, “ मुझे खुशी है कि मैं इस युग में पैदा नहीं हुआ क्योंकि इस समय अभिषेक जैसे खिलाड़ी खेल रहे हैं… मैंने हाल ही में इनका शानदार शतक देखा, और वो सच में शानदार था.मैंने उन्हें कुछ सलाह भी दी- अपनी ताकत कभी मत छोड़ो, उन लोगों से दोस्ती करो जो तुमसे बेहतर हैं, और उनसे सीखो. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.” 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs IND: महामुकाबले में जानिए किस टीम का पलड़ा भारी, कुछ ऐसी नजर आ सकती है प्लेइंग 11! 

सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं अभिषेक 

इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी 2025 को अभिषेक शर्मा ने मुंबई में शानदार शतक जड़ा था. इस पारी में अभिषेक ने 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए थे. शानदार फॉर्म में होने के बाद भी अभिषेक को वनडे टीम में मौका नहीं मिल रहा है. शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि अभी से ही कहा जाने लगा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अभिषेक शर्मा को वनडे फॉर्मेट में भी मौका मिल सकता है. विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया हुआ है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बीच स्टेडियम बजा भारत का राष्ट्रगान, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के उड़ गए होश, Video Viral

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025: पाकिस्तान में शुरू होंगे रोमांचक मुकाबले

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में 9 अप्रैल से शुरू होंगे, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे.

View All Shorts