IND vs PAK Champions Trophy 2025 Match Preview: क्रिकेट फैंस को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था, वो आखिरकार आ गई है. भारत और पाकिस्तान आज (23 फरवरी) एक बार फिर क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में आमने-सामने होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2 बजे किया जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस हाई-वोल्टेज मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की ओर बढ़ेगी, जबकि हारने वाली टीम के लिए राह मुश्किल हो सकती है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, तो वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. अगर पाकिस्तान आज फिर हारता है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकता है. ऐसे यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी डिटेल्स.
IND vs PAK: किसका पलड़ा भारी?
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैच जीते और भारत को 57 मैचों में सफलता मिली, जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो दोनों टीमें 5 बार भिड़ी हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 बार और भारत ने 2 बार जीत हासिल की. इनमें 2017 का फाइनल भी शामिल है, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
दुबई की पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, भारत-बांग्लादेश के पिछले मैच में पिच से स्पिनर्स को अच्छी मदद मिली थी. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
अब तक दुबई में 59 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते. दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 35 बार जीत दर्ज की. जबकि 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 355/5 रन बनाया था.
दुबई में भारत का शानदार रिकॉर्ड
भारत का इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है. टीम ने 7 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला टाई रहा. भारत ने यहां खेले गए दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया है.
दुबई में कैसा रहेगा मौसम?
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन दुबई में बारिश होने की कोई संभावना नहीं हैं. दिन में यहां तेज धूप और गर्मी रहेगी. तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि हवा 15 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी. यानी फैंस बिना किसी रुकावट इस मुकाबले का पूरा आंनद उठा सकते हैं.
IND vs PAK: कहां और कैसे देखें लाइव?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर होगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर फ्री में उपलब्ध होगी. इसके अलावा, मैच से जुड़ी हर अपडेट के लिए आप News24sports.in भी फॉलो कर सकते हैं.
IND vs PAK: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम/तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान टीम की बढ़ी टेंशन, जानें भारत के खिलाफ बाबर आजम खेलेंगे या नहीं?