India vs Pakistan, Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. हालांकि, एशिया कप के शेड्यूल के जारी के होने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग की जा रही है. पहलगाम आंतकी हमले और उसके जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की मांग कर दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से भज्जी ने कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. हम उनको इतनी इम्पॉर्टेंस क्यों देते हैं? हमारे जवान घर नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं.” बता दें कि, हरभजन सिंह हाल में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स (WCL) 2025 में इंडिया चैंपियंस की टीम में शामिल थे. WCL में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ न सिर्फ लीग स्टेज के मैच, बल्कि सेमीफाइनल तक का बहिष्कार किया था. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.