IND vs PAK: फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानें कब और कहां होगा मुकाबला?
India vs Pakistan: एशिया कप और महिला वर्ल्ड कप 2025 के बाद अब एक और टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. 7 नवंबर से शुरू होने जा रहे हांगकांग सिक्सेस में भारत-पाकिस्तान की टीमों एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों टीमों एक से ज्यादा बार एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं.

India vs Pakistan: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, तो गजब का रोमांच और जुनून देखने को मिलता है. हाल ही में एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे और तीनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई थी. दोनों टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेले गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को रौंदते हुए खिताब अपने नाम किया.
इसके बाद महिला वर्ल्ड कप 2025 में भी भारत और पाकिस्तान की बीच टक्कर देखने को मिली, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी मात दी. अब क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं भारत-पाकिस्तान की ये टक्कर कब और कहां होने वाली है?
नवंबर में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
दरअसल, नंवबर में हांगकांग सिक्सेस 2025 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारत-पाकिस्तान समेत कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस ग्रुप में दोनों टीमों के अलावा, कुवैत को शामिल किया गया है. ऐसे में हांगकांग सिक्सेस में भारत और पाकिस्तान के बीच एक से ज्यादा बार टक्कर देखने को मिल सकती है. इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस टीम में अश्विन भी शामिल हैं.
12 teams. 3 days. 1 champion.
The Hong Kong Sixes 2025 kicks off 7–9 November at Tin Kwong Road Recreation Ground. Here’s how the pools are shaping up:
🏏 A: South Africa, Afghanistan, Nepal
🏏 B: Australia, England, UAE
🏏 C: India, Pakistan, Kuwait
🏏 D: Sri Lanka,… pic.twitter.com/VMFu86ZSDu---Advertisement---— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) September 30, 2025
टूर्नामेंट के ग्रुप इस प्रकार हैं
ग्रुप A: साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, नेपाल
ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, यूएई
ग्रुप C: भारत, पाकिस्तान, कुवैत
ग्रुप D: श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग (चीन)
3 दिन में होंगे 29 रोमांचक मुकाबले
हांगकांग सिक्सेस 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 7 नवंबर से होगा और 9 नवंबर तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 12 टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी. क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम सेमीफाइनल में खेलेगी, जबकि हारने वाली टीमें प्लेट सेमीफाइनल में खेलेंगी. इसके बाद टॉप- 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
बता दें कि, हर मैच 6 ओवर का होगा और हर टीम में 6 खिलाड़ी होंगे. प्रत्येक गेंदबाज एक ओवर डालेगा, विकेटकीपर को छोड़कर. वहीं, एक गेंदबाज को 2 ओवर करने की अनुमति होगी. भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं.
Three days of non-stop cricket. Twelve international teams. One champion.
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) September 30, 2025
The Hong Kong Sixes 2025 match schedule is here — from opening matches on Friday to the Cup Final on Sunday, every game promises big hits, fierce competition and unforgettable moments.
Don’t miss it.
🎟️… pic.twitter.com/J8euhOG158