IND vs PAK: पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर IPL के चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान, कहा- ICC और ACC…
Ind vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि, देश भर में इस मैच को रद्द करने की मांग उठ रही है. वहीं, अब IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

IND vs PAK, Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी खराब हो चुके हैं. इसका असर खेल पर भी देखने को मिला है. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मुकाबला खेला जाना है. लेकिन कई भारतीय फैंस इस मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर बड़ा बया दिया है. उनका कहना है कि सरकार ने कहा है कि एसीसी और आईसीसी टूर्नामेंटों में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खेलना ही होगा.
भारत-पाकिस्तान मैच पर IPL चेयरमैन का बयान
‘प्लेकॉम 2025 समिट’ में जब आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल से एक रिपोर्टर ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय टीम को शुभकामना देना चाहता हूं. पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारत सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे, लेकिन एसीसी या आईसीसी ट्रॉफी खेलना होगा. हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे.’’
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सरकार ने पिछले महीने ही पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर नीति बनाई थी. जिसके तहत भारत पाकिस्तान के साथ किसी भी बाइलेट्रल टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा, चाहे वह न्यूट्रल वेन्यू पर क्यों न हो, लेकिन ICC और ACC जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना होगा.
एशिया कप में भारत का शानदार आगाज
भारत ने एशिया कप 2025 में शानदार जीत के साथ आगाज किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया था. इस मैच में भारत ने पहले यूएई को 57 रनों पर समेट दिया और फिर 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों पर 60 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. अब भारतीय टीम 14 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.