IND vs PAK: कुलदीप यादव ने निकाला पाकिस्तान का ‘कचूमर’, एशिया कप में रच दिया नया इतिहास
India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और कुल 4 विकेट अपने नाम किए. फाइनल में 4 विकेट लेने के साथ ही कुलदीप ने लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड दिया और एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज बन गए.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी. इस मुकाबले में कुलदीप का जादू जमकर चला और कुल 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए. फाइनल में 4 विकेट लेने के साथ कुलदीप ने इतिहास रच दिया है. वह एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
कुलदीप यादव ने 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को किया आउट
एशिया कप फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव पाकिस्तान बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. फाइनल में कुलदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले सैम अयूब (14) चलता किया और फिर कप्तान सलमान आगा (8), शाहीन अफरीदी (0) और फहीम अशरफ (0) को आउट करके पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई.
फाइनल में 4 विकेट लेने के साथ ही कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए, जिसमें दो 4 विकेट हॉल भी शामिल है. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 7 रन देकर 4 विकेट लेना रहा.
Kuldeep Yadav, always in the wickets business ✌️
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
Watch #INDvPAK LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/j5qQ6zy3ND
कुलदीप बने एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 4 विकेट लेने के साथ ही कुलदीप यादव एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. इतना ही नहीं, कुलदीप अब एशिया कप (वनडे और टी20 फॉर्मेट) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिग्ग्ज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुलदीप के नाम एशिया कप (वनडे और टी20 फॉर्मेट दोनों मिलाकर) में कुल 35 विकेट हो गए हैं. वहीं, मलिंगा ने में एशिया कप (वनडे और टी20 फॉर्मेट) में कुल 32 विकेट लिए थे. हालांकि, अब कुलदीप ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 17 – कुलदीप यादव (2025)*
- 17 – अजंता मेंडिस (2007)
- 14 – इरफ़ान पठान (2004)
- 12 – सचिन तेंदुलकर (2004)