IND vs PAK Live Streaming: एशिया कप 2025 के बाद महिला विश्व कप में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. टीम इंडिया ने विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ शुरुआत की है तो वहीं पाकिस्तान अपने पहले ही मैच में हार का स्वाद चख लिया है. पाक टीम को बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा जीत के साथ अपने सफर को जारी रखना चाहेगी. ये मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी ही रहा है. विश्व कप में खेले सभी मैचों में महिला टीम इंडिया ने जीत हासिल की है.
इस मैच के लाइव प्रसारण की बात करें तो वो जियो हॉटस्टार पर होगा. अगर आप इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स का रुख करना होगा. डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के विश्व कप के सभी मैचों का प्रसारण लाइव फ्री में किया जा रहा है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….