IND vs PAK Match के दिन दिग्गज का ‘संन्यास’, बोले- ‘अब विदाई का वक्त आ गया है’
Ian Chappell: इयान चेपल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार हैं. वो बड़ी साफगोई के साथ अपनी बात रखते रहे हैं. कॉमेंट्री में भी उनका जलवा दिखा. अब 5 दशक तक चले पत्रकारिता करियर को उन्होंने विराम दे दिया है.
                                Ian Chappell: 23 फरवरी 2025 का दिन बेहद खास रहा. इस दिन चैपिंयस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपना दूसरा मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लिया, उसने दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस दिन जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने ‘अनोखा संन्यास’ लिया. इयान ने 23 फरवरी यानी रविवार को अपना आखिरी कॉलम लिखकर 5 दशक से अधिक समय तक चले पत्रकारिता करियर को अलविदा कह दिया.
इयान चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइनफो के लिए अपने आखिरी कॉलम में करियर के बेहतरीन पलों का जिक्र करते हुए पुरानी यादें ताजा कीं. चैपल ने आखिरी कॉलम में 1998 के चेन्नई टेस्ट में सचिन तेंदुलकर और स्पिन के जादूगर दिवंगत शेन वार्न के बीच शानदार मुकाबला और कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की ऐतिहासिक पारी का जिक्र किया. इसके अलावा अन्य मुख्य आकर्षणों में ब्रायन लारा की प्रतिभा, रिकी पोंटिंग की आक्रामकता पर लिखा.’
Ian Chappell has called time on his journalistic career. After writing his first column in November 1973, his last piece appears in today’s @mid_day. Well played, Chappelli. pic.twitter.com/MsvgWE0QYO
— Clayton J Murzello (@ClaytonMurzello) February 22, 2025
इयान चैपल ने महसूस किया कि अब कलम की नीचे रखकर कम्प्यूटर बंद पैक करने का सही वक्त आ गया है. इयान ने बताया पत्रकारिता को अलविदा कहना उतना ही भावनात्म है, जितना क्रिकेट को अलविदा कहना, लेकिन अब विदाई का वक्त आ गया है. मैं 50 से अधिक सालों से लिख रहा हूं, यह मेरा आखिरी कॉलम होगा.
अमेरिकी लेखक को किया जिक्र
इयान चैपल ने बताया कि ‘जब मैं क्रिकेट खेलता था तो मैंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिची बेनो से पूछा था कि क्या संन्यास लेने का फैसला बहुत मुश्किल होता है तो उन्होंने कहा था, नहीं इयान यह फैसला करना आसान है, आपको सही समय पर पता चल जाएगा.’ चैपल ने कॉलम में आगे बतायाउनके कॉलम पर अमेरिकी खेल लेखक वाल्टर वेलेस्ले रेड स्मिथ का काफी प्रभाव रहा. उन्होंने कहा, मेरे लेखन पर पुलित्जर-विजेता लेखक रेड स्मिथ का काफी प्रभाव रहा, वह हमेशा सही वर्णनात्मक शब्द के लिए प्रयासरत रहते थे.’
इयान चैपल का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
इयान चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट में 5345 रन बनाए, उनका हाई स्कोर 196 रन था. इस बल्लेबाज ने 42.42 की औसत से रन किए, जिसमें 14 शतक और 26 फिफ्टी शामिल थीं. 75 टेस्ट में उनके नाम 20 विकेट भी दर्ज हैं. वहीं 16 वनडे में 673 रन किए और 2 विकेट निकाले. 1994 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, आखिरी टेस्ट मुकाबला 1980 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेला.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन? जिसने लाइव मैच में Flying Kiss देकर बटोरी सुर्खियां