IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में मचा बवाल, बीच मैदान अंपायर से लड़ने लगी पाकिस्तानी कप्तान, जानें वजह
India vs Pakistan: कोलंबो में महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान कप्तान फातिमा सना का ड्रामा देखने को मिला है. मुनीबा अली को रन आउट देने के फैसले पर फातिमा भड़क गई और बीच मैदान अंपायर से लड़ने लगी.

IND W vs PAK W, Women’s World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच आीसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस महामुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरे टिकी हैं. कोलंबो के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने 248 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं, पाकिस्तान की पारी के दौरान मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना अंपायर के साथ तीखी बहस करती नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अंपायर से भिड़ीं पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना
दरअसल, टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा और ओपनर मुनीबा अली सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गई. मुनीबा अपने क्रीज से बाहर थी, जब दीप्ति शर्मा ने उन्हें रन आउट कर दिया. इसपर मुनीबा ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने चेक करने के बाद उन्हें आउट करार दिया.
लेकिन डग आउट बैठीं पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना को अंपायर का यह फैसला पसंद नहीं आया और वह बीच मैदान अंपायर से लड़ने लगी. फातिमा काफी देर अंपायर के साथ बहस करती रही, जिससे मैच रुका रहा. हालांकि, अंपायर अपने फैसले पर अड़े रहे और मुनीबा को पवेलियन लौटना पड़ा.
Pakistan women’s cricket team is carrying legacy of the Pakistan men’s team in Colombo.
Muneeba Ali got out LBW and run out.
Pakistani captain Fatima Sana started arguing with the umpire.
Umpire replied Learn English & rules I can’t understand you.
pic.twitter.com/RV4JG5giHV---Advertisement---— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) October 5, 2025
क्या नॉट आउट थी मुनीबा अली?
पाकिस्तानी बल्लेबाज मुनीबा अली को आउट देने के अंपायर के फैसले पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, क्रांति गौड़ के ओवर की आखिरी गेंद खेलने के बाद मुनीबा क्रीज के बाहर थीं. इस दौरान उन्होंने अपना बैट क्रीज के अंदर रखा था, लेकिन जब ऋचा घोष ने गेंद स्टंप पर मारी तब उनका बल्ला हवा में था. ऐसे में अंपायर उन्हें आउट करार दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि मुनीबा ने एक बार जब अपना बल्ला क्रीज में रख दिया तो इसके बाद वह कैसे आउट हो सकती हैं?
आईसीसी के नियम 30.1.2 के मुताबिक, अगर आप दौड़ते हुए क्रीज में पहुंचते हैं और फिर बल्ला ऊपर उठ जाए, तो कोई बात नहीं आप नॉट आउट ही होंगे. लेकिन अगर आप खड़े हैं या दौड़ नहीं रहे और बल्ला जमीन से ऊपर है, तो आप आउट हो सकते हैं, जैसा मुनिबा के साथ हुआ. यानी अंपायर ने नियम के अनुसार सही फैसला सुनाया है.