IND vs PAK: टीम की पिटाई देख पाकिस्तानी फैन ने पहन ली टीम इंडिया की जर्सी, वीडियो हुआ वायरल
IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की फजीहत होने के बाद एक फैन ने पाक टीम का साथ छोड़कर भारत की जर्सी पहनना सही समझा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी ये वीडियो यहां देख सकते हैं.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप में टीम इंडिया ने मैच तो जीता ही साथ में सरेआम बीच मैदान पाक टीम की फजीहत कर डाली. बॉयकॉट को लेकर उठ रही मागों के बीच टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी ने पाक टीम से हाथ नहीं मिलाया और इस जीत को इंडियन आर्मी को समर्पित कर दिया. इसी बीच मैच में पकिस्तानी टीम की खस्ता हालत को देखते हुए एक पाक फैन ने भी बीच मैच ही टीम का हाथ छोड़ दिया. इस फैन ने बीच स्टेडियम ही कुछ ऐसा कमाल कर दिया कि इसे जिसने भी देखा वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: आखिरी 5 मिनट में क्या-क्या हुआ? IND vs PAK मैच में भरपूर ड्रामा, छा गई टीम इंडिया
बीच मैच फैन ने बदल ली जर्सी
पाकिस्तान की टीम को शुरुआत से ही मैच में हार दिखने लगी थी. न तो टीम की बल्लेबाजी चली और न ही गेंदबाजी में कुछ धार नजर आई. इसी के देखते हुए स्टेडियम में बैठे एक पाक फैन ने अपना पाला बदल लिया. पाकिस्तान की जर्सी पहन स्टेडियम में पहुंचे फैन ने बीच स्टेडियम में भारत की जर्सी पहन ली. पाकिस्तान की फजीहत के बीच फैन का ये मोमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में भारत की जर्सी पहनने के बाद ये फैन पूरी तर से खुश है और डांस कर रहा है. पीछे से लोग चिल्ला भी रहे हैं कि जर्सी चेंज कर रहा है.
Akhir India ki hi Paidaish hai🤣
— Pathan Bhai (@PathanBhaiii) September 14, 2025
Baap ke paas akar he chupay ga ye porki🤣#indvspak2025 #INDvPAK #PAKvIND #PakVsInd #PakistanCricket pic.twitter.com/n0eMsmp5oK
टीम इंडिया के सामने शर्मसार हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबला जीता है. पूरे मैच के दौरान किसी भी पल ऐसा नजर नहीं आया कि पाक टीम इस मैच को जीत सकती है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एशिया कप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और पाक टीम को उनकी हकीकत से रूबरू करवा दिया है.
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का पाकिस्तान पर दबदबा रहता है. दोनों के बीच अब तक खेले गए 14 मैचों में से 11 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तो वहीं केवल 3 बार ही पाक टीम जीत हासलि कर पाई है.