---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: एशिया कप फाइलन से पहले फिर मचा बवाल, PCB ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ की शिकायत, जानें पूरी डिटेल

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नया विवाद शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई है.

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे का समय बचा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें आज यानी 28 सितंबर को दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में खिताब के लिए भिड़ने वाली हैं. इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बार फिर बवाल शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत दर्ज कराई है.

PCB ने अर्शदीप सिंह पर लगाया बड़ा आरोप

पाकिस्तानी मीडिया समा टीवी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की है. पीसीबी ने अर्शदीप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 21 सितंबर को दुबई में चल रहे एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद ‘अश्लील इशारे’ किए थे. पीसीबी ने आईसीसी से अर्शदीप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने एक बयान में कहा कि अर्शदीप ने अश्लील इशारे करके आईसीसी के आचार संहिता का उल्लंघन किया है और इससे क्रिकेट की बदनामी हुई है.

---Advertisement---

सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी की थी शिकायत

अर्शदीप से पहले PCB ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी शिकायत की थी. पीसीबी ने अपनी शिकायत में 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मैच के बाद पहलगाम हमले पर सूर्यकुमार की टिप्पणी पर एतराज जताया था और उन पर क्रिकेट का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था. इसके बाद ICC ने सूर्या को आचार संहिता के उल्लघंन का दोषी पाया और उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशित जुर्माना लगाय था.

हारिस रऊफ पर लग चुका है फाइन

सूर्या के अलावा, ICC ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर भी मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया था. BCCI ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को सुपर 4 मैच के दौरान विवादास्पद जश्न मनाने के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया था. वहीं, रऊफ को मैच के दौरान विवादित इशारा करने का दोषी पाया गया.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Live Streaming: सोनी नेटवर्क के अलावा यहां फ्री में देखें भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.