IND vs PAK: धवन-रायडू करेंगे ओपनिंग, पठान ब्रदर्स का भी दिखेगा जलवा, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है इंडिया चैंपियंस
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीम 20 जुलाई को आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप लिजेंड्स टूर्नामेंट के तहत खेली जाएगी. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 9 बजे से शुरू होगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. वहीं फैनकोड ऐप पर भी इसे देखा जा सकता है. आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन..

World Championship of Legends: ऑपरेशन सिंदुर के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम पहली बार क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होंगी. 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीम की भिड़ंत होगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की कमान युवराज सिंह के हाथों में होगी. जबकि, पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग कैसी हो सकती है.
ऐसी हो सकती है इंडिया चैंपियंस की प्लेइंग 11
भारत की ओर से शिखर धवन और अंबाती रायडू ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर सुरेश रैना को खेल सकते हैं. कप्तान युवराज सिंह चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रॉबिन उथप्पा को मिल सकती है. स्टुअर्ट बिन्नी नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हरभजन सिंह स्पिनर के रूप में टीम में दिख सकते हैं. तेज गेंदबाजी में वरुण आरोन और विनय कुमार दिख सकते हैं. पठान ब्रदर्श का भी जलवा इस मुकाबले में देखने की संभावना है.
इंडिया चैंपियंस की संभावित प्लेइंग 11
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, वरुण आरोन.
ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की ओर से कामरान अकमल और मोहम्मद हफीज ओपनिंग करने आ सकते हैं. मध्यक्रम में शोएब मलिक, आसिफ अली और सरजील खान संभाल सकते हैं. गेंदबाजी की बात करें तो सोहेल तनवीर और वहाब रियाज को जिम्मेदारी मिल सकती है.
पाकिस्तान चैंपियंस की संभावित प्लेइंग 11
मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमें
भारत- शिखर धवन, गुरकीरत सिंह, युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, इरफान पठान, युसूफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, सिद्धार्थ कॉल, विनय कुमार, वरुण आरोन.
पाकिस्तान- शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज सरजील खान, यूनिस खान, कामरान अकमल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), मिस्बाह-उल-हक, अब्दुल रज्जाक, शोएब मलिक, वाहब रियाज, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, सोहेल खान, सोहैब मकसूद, आसिफ अली और आमेर यामीन.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 4th Test: क्या मैनचेस्टर में बारिश बनेगी बाधा? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम